Badaun: The flags of lockdown are flying

2 गज दूरी मास्क है जरूरी जनपद बदायूं में ब्लॉक दहगवा में उल्टा ही चल रहा है न 2 गज की दुरी है और न ह मास्क है कोरोना को लेकर किसी प्रकार की घबराहट नहीं है आज दिनांक 30/05/2021 रविवार को लोगों की भीड़ देखी गई और लोगों के मुंह पर मास्क दिखाई दिया है दहगवा ब्लॉक में लोग ऐसे घूम रहे हैं कि कोरोना का कोई नामोनिशान नहीं है और ना ही कोई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है जब हम किसी प्रकार की कोई गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो हमारा देश को कैसे बचाया जाएगा
इसलिए कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन किया जाए

न्यूज़ रिपोर्टर सदंप्रकाश
मोबाइल नं
9518070395

By Monika