Sambhal: Civil Police and Excise Department started liquor checking campaign in Chandausi

जनपद अलीगढ़ में हुई जहरीली शराब पीने से 35 व्यक्तियों की मौत से चेता है प्रशासन।सिर्फ दिखावा और कागजी खानापूर्ति ही आई नजर. जनपद संभल के चंदौसी में आबकारी विभाग की टीम ने चन्दौसी कोतवाली प्रभारी श्री देवेंद्र शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम के साथ शहर के संभल अड्डा व मुरादाबाद गेट आदि की आवंटित देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर बिकने वाली विभिन्न कम्पनियों की शराब का चेकिंग अभियान चलाया।
बताते चलें की जनपद अलीगढ़ में हुई जहरीली शराब पीने से 35 व्यक्तियों की मृत्यु व कई अन्य की मरणासन्न हालत को देखते हुए जनपद सम्भल प्रशासन शासन के आदेशानुसार चेता है और उसी कड़ी में यह अभियान चलाया गया है।
विदित हो कि शराब चेकिंग अभियान में सिर्फ दिखावा तथा खानापूर्ति की रुपरेखा ही नजर आयी।
टीम के पास शराब चेकिंग के न तो संसाधन सुलभ थे और न ही सैम्पल आदि लिए गए चेकिंग टीम के अधिकारी सिर्फ फोटोग्राफी करा कर पल्ला झाड़ने में ही इति श्री समझते नज़र आए ऐसे में शराब माफियाओं पर आखिर अंकुश कैसे लगेगा कि अलीगढ कांड जैसी दर्दनाक घटना की पुनरावृत्ति फिर न हो भगवान भरोसे की बात है।

संभल से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट

By Monika

Izziv: Ali lahko Kje se Skrivnostna optična iluzija: Samo pravi mojster IQ-ja bo v Kdo je uspelo pobegniti
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini