कादरचौक- रोहिलखंड का मिनी कुंभ कहा जाने वाला ककोड़ा मेला का समापन हो रहा है जहां पर तंबूओ का बसा हुआ शहर उजड़ने लगा है उसके कारण लोग अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं।
आपको बता दें की मिनी कुंभ ककोड़ा मेला 7 नवंबर को ककोडा देवी मंदिर में झंडी पूजन किया गया था जिस दौरान जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, एसएसपी वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह अपने उच्च अधिकारी और नेताओं के साथ मौजूद रहे इस मेले का उद्घाटन 14 नवंबर को माननीय बी एल वर्मा जी ने अपने
हाथों से फिता काटकर किया था दिन बुधवार को मेले में मौत का कुआं, सर्कस,झूले खुले हुए हैं मगर गंगा नदी घाट पर तंबूओ का बसा हुआ शहर उजरने लगा है मेले में
लगने वाली मीना बाजार में पब्लिक काम आ रही है और चहल-पहल भी काम हो गई है मेले में कोतवाली 22 नवंबर तक रहेगी मेला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक
वेदपाल सिंह ने बताया कि जिला पंचायत के अधिकारी एक झंडे का पूजा करते हैं और इस झंडी को ककोडा देवी मंदिर पर समापन करते हैं इसके बाद यह मेरा पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगा।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह