Four members of an interstate gang of turtle trafficking caught turtle literature of different species
इटावा जनपद में अपराध, अपराधियों एवं प्रतिबन्धित जीव-जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा बृजेश कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर एंव अपराध इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टींम व थाना सिविल लाइन इटावा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कछुआ तस्करी के अन्तराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को शुक्रवार की रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा बृजेश कुमार सिहं द्वारा अपराध एवं आपराधियों गतिविधियों की रोकथाम तथा तथा प्रतिबन्धित जीव-जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में निकलकर सम्पूर्ण जनपद में सघनता से चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एसओजी टीम व थाना सिविल लाइन इटावा पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ व्यक्ति पिलुअन मन्दिर के पास यमुना नदी के किनारे अवैध रुप से कछुओं को तस्करी के उद्देश्य से पकड कर ले जा रहे है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पिलुअन हनुमान मंदिर के पास यमुना नदी के किनारे पहुची तो पुलिस टीम को चार व्यक्ति कछुओं को बोरो में भर रहे थे । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबन्दी करते हुए 04 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया । गिफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उनके पास बोरो में से 55 कछुए सुन्दरी प्रजाति ,06 कछुए चित्रा प्रजाति,06 कछुए सोनिया गैंगगोटिक्स प्रजाति जिनमें से 05 कछुए मृत अवस्था में बरामद किए गए.
पुलिस टीम द्वारा तस्कारों से की गयी पूछताछ में तस्कारों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग इन पकडे हुए कछुओं को उत्तराखण्ड के व्यक्ति को 300-400 रुपए किग्रा के हिसाब से बेच देते है
उक्त बरामद कछुओं को उनके संरक्षण हेतु वन विभाग के रेंज कार्यालय बढपुरा परिसर इटावा भेजा गया है ।
तस्कारों द्वारा किये गये कृत्य तथा उनके कब्जे से बरामद हुए कछुएं के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर वन्यजीव संरक्षण अभियोग पंजीकृत किया गया ।
जगदीश पुत्र वंशीलाल निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा, सदानन्द पुत्र सशांक उर्फ शंकर मण्डल निवासी शक्ति फार्म, थाना सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड, सीटू उर्फ देवेन्द्र पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा, उदयवीर सिहं पुत्र स्वरुप सिहं निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा को। पचपन कछुए सुन्दरी प्रजाति , छह कछुए चित्रा प्रजाति, एक कछुए सोनिया, गैंगगोटिक्स प्रजाति, पांच कछुए सोनिया गैंगगोटिक्स प्रजाति के मृत कछुओं साहित गिरफ्तार किया।
इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट