जिलाधिकारी ने नगर पंचायत मीरगंज द्वारा संचालित कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
गौवंशो को ठंड से बचाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने के दिये निर्देश
गौशाला में बंद बायोगैस प्लांट को संचालित करने के दिये गये निर्देश
बरेली, 18 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जनपद बरेली की नगर पंचायत मीरगंज द्वारा संचालित कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय गौशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित पायी गयी तथा गायों के लिए हरे चारे व जियो टैगिंग की उचित व्यवस्था मिली। गौशाला में गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने व जूट का बोरा आदि लगाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने गायों को गुड़ भी खिलाया।
निरीक्षण के समय गौशाला में बंद बायोगैस प्लांट को संचालित करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण..
निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये कि रैन बसेरे के बाहर एक बोर्ड लगवाया जाए जिसमें लिखवाया जाए कि रैन बसेरे में शीत ऋतु से बचाव हेतु उचित व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। रैन बसेरे का प्रचार-प्रसार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिससे आमजन को जानकारी हो सके और वह खुले आसमान में सोने के बजाय रैन बसेरे का लाभ उठा सकें। ठंड के दृष्टिगत समस्त रैन बसेरों को सक्रिय कर उसमें आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे- साफ-सुथरे रजाई-गददे, गरम पानी, अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय एस0पी0 सिटी मानुष पारीक सहित सम्बंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।