तहसील कार्यकारणी का चुनाव 15दिसंबर को-
24नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज :: महराजगंज सोमवार को वार्षिक चुनाव के पश्चात जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की पहली बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रेस क्लब कार्यालय में हुई।बैठक में क्लब के संरक्षक शैलेष पांडेय ने प्रस्ताव पास किया कि वार्षिक चुनाव के उपरांत जनपद स्तरीय आधिकारियों की मौजूदगी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह 24 नवम्बर दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा।
निवर्तमान महामंत्री सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने पूर्व तहसील कार्यकारणी को भंग किया । अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने सर्वसम्मत से चारों तहसील का चुनाव 15 दिसंबर को सुनिश्चित किया।
अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील के चुनाव को संपन्न कराने के लिए सदर तहसील के मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक शरण श्रीवास्तव व सहायक चुनाव अधिकारी सत्यप्रकाश मद्धेशिया तथा पर्यवेक्षक प्रेम सिंह व फरेन्दा तहसील का चुनाव संपन्नकराने के किए मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेष पाण्डेय एव सहायक चुनाव अधिकारी सुनील यादव और पर्यवक्षक के रूप में सुधेश मोहन श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया।
नौतनवा तहसील का चुनाव सपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी जिला महामंत्री विनय नायक एवं सहायक चुनाव अधिकारी नवीन मिश्रा तथा पर्यवेक्षक के रुप में संस्थापक सदस्य जगदीश गुप्ता होंगे ।
निचलौल तहसील का चुनाव कराने के लिए विपिन श्रीवास्तव व सहायक चुनाव अधिकारी बी डी यादव व पर्यवेक्षक संरक्षक जयप्रकाश सिंह होंगे। चुनाव प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू होगी।समस्त चुनाव अधिकारी वोटर लिस्ट प्राप्त करने के साथ साथ चुनाव स्थल व समय सारणी जारी करेंगे। और चुनाव से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यों संपादित करेंगें। पूरे चुनाव प्रकिया के लिए एक केंद्रीय कमेटी का गठन किया गया है ।
जिसमें संरक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, विश्वदीपक त्रिपाठी, नवीन सिंह विशेन चुनाव से संबंधित सभी समस्याओं का हल करेंगे ।जो किसी भी समस्या करा निस्तारण करने के किए सक्रिय रहेंगे। इस दौरान संरक्षक सुनील श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह,शैलेष पांडेय, दीपक शरण श्रीवास्तव श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मद्धेशिया अनिल वर्मा,सुधेश मोहन श्रीवास्तव,महामंत्री विनय नायक, विपिन श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष सुशील शुक्ल, आफताब आलम खां, विनोद गुप्ता, अविमुक्त पांडेय, समसूल हुदा खान, आकाश तिवारी, विश्वामित्र मिश्रा, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी, राजकेश्वर पांडेय ,सत्य प्रकाश तिवारी, विपिन कुमार सिंह, जय कृष्ण उपाध्याय, हरिप्रकाश पांडेय, शेष मणि पांडेय कृष्ण कुमार पांडेय , अभिषेक तिवारी, प्रभात जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, विश्व मोहन पाठक, मनोज कुमार पटेल, विपिन सिंह विकास रौनियार, इनामुल्लाह सिद्दीकी, गोविंद साहनी, दिनेश कुमार रौनियार, मनोज कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट