कुंवर गांव।नवादा चौकी से सटे मुरादाबाद बिसौली रोड स्थित एक दुकान पर एलपीजी गैस रिफिलिंग का धंधा जोरों पर चल रहा है जहां धड़ल्ले से टैंपो और टैक्सियों और ईको कारों में गैस रिफिलिंग की जा रही है जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं दुकानदार मानकों को दरकिनार करते हुए गैस रिफिलिंग कर रहे हैं खाद्य रसद विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे बड़े हादसे होने का डर बना रहता है ।
रविवार देर शाम साढ़े सात बजे चौकी पास बिसौली मुरादाबाद रोड पानी के टंकी के बराबर में एक दुकान में ईको कार में गैस रिफिलिंग करते समय आग लग गई जहां मौके पर अफरा तफरी मच गई किसी तरह दुकानदार ने कार को दुकान से बाहर निकाल कर लोगों ने आग पर काबू पाया । आपको बता दें कि दुकानदार के पास भारी संख्या में एलपीजी गैस का स्टाक रहता है जिसकी खाद रसद विभाग को कोई जानकारी नहीं रहती है ।देर शाम कार में आग लगने के बाद भी कोई अधिकारी जांच करने दुकानदार के पास नहीं पहुंचा कि उसके पास इतने भारी मात्रा में एलपीजी सिलेंडर रखने का लाइसेंस है या नहीं या गोरखधंधा अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है । गनीमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है ।
वहीं कुंवर गांव में बाजार चौराहे पर एक दुकान में गैस रिफिलिंग का धंधा जोरों पर चल रहा है । जहां दुकानदार के पास भारी संख्या में एलपीजी सिलेंडरों का स्टाक रहता है और धड़ल्ले से कारों में गैस रिफिलिंग की जाती है।