विद्या भारती के केंद्रीय अधिकारी मोटिवेशनल स्पीकर का बदायूं आगमन

छात्रों के साथ जिज्ञासा, एकाग्रता एवं मोबाइल फोन का सदुपयोग जैसे अनेक विषयों पर किया संवाद

बदायूं।सिविल लाइंस स्थित शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज छात्रों और आचार्यों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई।

जिसमें विद्या भारती के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वर्तमान मोटिवेशनल स्पीकर दिलीप वेतकेकर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

कार्यशाला का प्रारंभ मुख्य वक्ता दिलीप वेतकेकर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम सिंह चौहान ने अतिथि परिचय कराकर स्वागत किया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में दिलीप वेतकेकर ने छात्रों से जिज्ञासा, एकाग्रता एवं मोबाइल फोन का सदुपयोग जैसे अनेक विषयों पर संवाद किया. उन्होंने छात्रों को बताया कि अध्ययन करने के लिए सबसे विशेष कुंजी है एकाग्रता। मन के एकाग्र होने पर अध्ययन में आने वाली विभिन्न कठिनाइयां अपने आप समाप्त हो जाती हैं। मोबाइल का सदुपयोग करें,दुरुपयोग नहीं।

छात्रों के प्रथम सत्र के पश्चात द्वितीय सत्र में प्रधानाचार्य एवं आचार्यों के साथ संवाद करते हुए मुख्य वक्ता दिलीप वेतकेकर ने कहा, सक्रिय शिक्षक ही होशियार छात्रों का निर्माण करता है. आचार्य को कक्षा के अंदर जाते हुए प्रसन्न मन से पढ़ा ना चाहिए।
विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र पाल झा ने दिलीप बेतकेकर जी के दोनों सत्रों को अत्यंत प्रभावशाली बताया और कहा कि यह सत्र आचार्य के लिए कक्षा प्रबंधन में उपयोगी साबित होंगे. कार्यशाला से शिक्षण में नई शैली विकसित करने का आग्रह किया।


इस अवसर पर घनश्याम सिंह चौहान, जयप्रकाश द्विवेदी, कालिका प्रसाद गंगवार,राम सिंह राजपूत, सतीश गंगवार, विजय प्रकाश, गंगा प्रसाद, संदीप मिश्रा एवं विद्या भारती शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर एवं बदायूं संकुल के समस्त आचार्य एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।