Chandausi: Blood donation camp campaign under the guidance of BJP District President

भाजपा हाईकमान के आदेशानुसार “सेवा ही संगठन ” के अनुपालन में पूरे देश में चलाया जा रहा है कार्यक्रम,जिसमे त्रिदिवसीय 28 ,29 व 30 मई को भाजपा कार्यकताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
इसी क्रम में आज चंदौसी के देवर खेडा स्थित आशीष गार्डन बैंकट हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओमवीर सिंह खड़गवंशी की उपस्थिति में भाजपा कार्यकताओं ने बढ़चढ कर जनहित में रक्तदान कर देश व समाज हित का परिचय दिया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा सिर्फ राजनैतिक पार्टी ही नहीं है बल्कि “सेवा ही संगठन ” में भी अहम विश्वास रखती है इसके साथ ही केन्द सरकार के 7 वर्ष सफलता पूर्वक गुजरने के उपलक्ष्य में भी इस देशव्यापी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।तथा आज कोविड-19 की विषम परिस्थितियों को देखते हुए देश में बीमारी से जूझते मरीजों में खून की बढ़ती कमी की समस्या पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनहित में स्वेच्छा से रक्तदान कर प्रत्येक मजबूर ,असहाय, बेसहारा को अपना खून दान कर जीवनदान देने का काम किया है जो कि एक सराहनीय कदम है।
संभल ब्लड बैंक के डॉक्टर सचिन सक्सेना व डॉ रितु सक्सेना ने बताया की 28 मई को बबराला के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य ने उद्घाटन कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था जिसमें 22 यूनिट ब्लड कार्यकर्ताओं द्वारा डोनेट किया गया था।
जबकि 29 मई को संभल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें भी 20 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ था इसी कड़ी में आज चंदौसी में कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें
समाचार लिखे जाने तक 10 यूनिट ब्लड दान किया जा चुका था और कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान की प्रक्रिया जारी थी।
इस अवसर पर सीएनएन न्यूज की निष्पक्ष कवरेज से प्रभावित होकर भाजपा युवा जिलाध्यक्ष श्री विशाल चौहान व ब्लड बैंक संचालिका डा० रितु सक्सेना ने CNN न्यूज नेटवर्क के जनपद सम्भल के जिला संवाददाता दिलीप सक्सेना को मोमेन्टो भेंट कर न्यूज नेटवर्क की भी सराहना की।

संभल से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट

By Monika