संभल। यूपी के जनपद सम्भल में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व,सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व पर शहर के सम्भल कोतवाली क्षेत्र स्थित श्री गुरुद्वारा में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने शामिल होकर सत्य, सौहार्द और भाईचारे की शिक्षा देने वाले श्री गुरुनानक देव का ध्यान करते हुए गुरुओं का आशीष प्राप्त किया,कार्यक्रम में जहां गुरुद्वारा साहिब के मुख्य भवन में धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। वहीं, परिसर में गुरु सेवकों ने लंगर कर अपनी खुशी का इजहार किया,शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से सजाए गुरुद्वारा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। विशेष तौर पर दीवान सजाए गए थे। इस दौरान गुरुद्वारे में सुबह से ही संगतों का तांता लगना शुरू हो चुका था। कार्यक्रम में गुरुनानक जी को समर्पित भजन कीर्तन से संगत ने गुरु के चरणों में शीश नवां कार आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अखंड पाठ के भोग के साथ किया गया। इस दौरान शबद कीर्तन कर गुरु की महिमा का बखान किया। इसके बाद अपने मधुर कंठ से गुरु की महिमा का बखान किया। अंत में सभी को लंगर खिलाया गया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट