रिपोर्टर- शिवप्रताप सिंह

कादरचौक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शराब के संबंध में अभियान के तहत थाना कादरचौक पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.05.2021 को मु0अ0सं0 139/21 धारा 60 (2) Ex Act. व 272 भादवि पंजीकृत किया गया व मु0अ0सं0 138/21 धारा 60 Ex Act. पंजीकृत किया गया जिसमें में अभियुक्त

  1. कैलाश पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम सरकी थाना कादरचौक बदायूं को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. थाना कादरचौक जनपद बदायूं
  2. भूदेव पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम कटिनना थाना कादरचौक बदायूं को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक प्लास्टिक की जैरी कैन में में 20 लीटर कच्ची शराब व एक थैली में 1 किलो यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है
    गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक श्री रविशंकर आरक्षी 1177 पप्पू राम व आरक्षी 893 पुष्पेंद्र कुमार व आरक्षित 1666 अमित कुमार थाना कादरचौक जनपद बदायूं