बहेड़ी। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने क्षेत्र का दौरा कर कई सभाएं कीं। ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया। इस दौरान गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा किसानों ने उनके बीच रखा। पीडब्ल्यूडी विभाग को टूटी हुई सड़कों से लेकर तमाम कार्यों को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए। राठ गांव में बहगुल नदी पर बनने वाले पुल में देरी होने पर नाराजगी जताई।
वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जितिन प्रसाद बहेड़ी विधानसभा में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने ग्राम राठ, मगरी नवादा, चुरैली, देवीपुरा गांव में देर रात तक सभा की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि राठ गांव में बहगुल नदी पर एक पुल बना है। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग लगातार कुछ ना कुछ अड़चन लगा रहा है। अभी तक इसका प्रपोजल बनाकर नहीं भेजा है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई।

गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर जितिन प्रसाद ने एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव से कहा कि केसर चीनी मिल से सख्ती के साथ भुगतान को लेकर वार्ता करें और एक समय-सीमा में भुगतान कराएं। केंद्रीय मंत्री ने आदेश दिए की अधिशासी अभियंता बिजली विभाग आबादी के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइनों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने बहेड़ी मुड़िया नवी बक्स रोड, नदेली रोड, पचपेड़ा रोड के जल्द से जल्द चौड़ीकरण और नवीन निर्माण के आदेश पीडब्ल्यूडी विभाग को दि
ए।