कमिश्नर बरेली व आईजी बरेली ने मिनीकुंभ मेला ककोड़ा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को हाई फ्लड लाइट लगाने के लिए कहा। उन्होंने वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने के लिए कहा। कमिश्नर ने गंगा किनारे के मुख्य घाट का मुआयना भी किया। उन्होंने कहा कि गंगा घाट के किनारे जहां स्नान होता है वहां साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहा कि साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, शांति व्यवस्था को लेकर सभी अफसर अलर्ट रहें और जिम्मेदारी से कार्य करें।

कमिश्नर ने कहा कि मेला ककोड़ा शांति व्यवस्था के बीच संपन्न होना चाहिए। बुधवार को कमिश्नर बरेली सौम्या अग्रवाल और आईजी बरेली डॉ. राकेश सिंह ने डीएम निधि श्रीवास्तव व एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के साथ रूहेलखंड के मिनी कुंभ कहे जाने वाले मेला ककोड़ा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने नक्शे से की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर ने मेला ककोड़ा को प्लास्टिक मुक्त रूप से मनाने का प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मेला व्यवस्थित व सुरक्षित ढ़ंग से सम्पन्न कराएं।