बदायूं : रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में भारत स्काउट और गाइड संस्था बदायूं की ओर से लगने वाला खोया पाया बच्चा समाजसेवा शिविर में सेवा करने के लिए पहुंच गया है।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट्स और गाइड्स को मेला ककोड़ा के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्काउट का पहला धर्म नि:स्वार्थ सेवा है। जो दुनियां में कहीं भी की जा सकती है।
से स्काउट के संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में मोहम्मद असरार के नेतृत्व में कृष्ण इंटर कालेज, गौतम बुद्ध इंटर स्कूल लभारी, दाताराम मैमोरियल इंटर कालेज असरासी, राजकीय इंटर कालेज बदायूं, दयानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मचलई, श्री चंद्रपाल सिंह पब्लिक जूनियर हाईस्कूल सरफुद्दी नगला, केशरी सिंह मैमोरियल इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज निजामपुर, मदनलाल इंटर कालेज बिसौली बदायूं, केदारनाथ महिला इंटर कालेज बदायूं आदि स्कूल के स्काउट गाइड मेला ककोड़ा में सेवा कार्य करेंगे।
इस मौके पर सत्यपाल गुप्ता, नंदराम शाक्य, पूर्वी सक्सेना, अनार सिंह, माधव सिंह, रविन्द्र सिंह, सुरेश बाबू शाक्य, हेमेंद्र रवि प्रताप आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा