विशाल मेला ककोडा तंबुओं का शहर बनता जा रहा ।मेला ककोडा में ज़िला पंचायत की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। मेला कोतवाल

वेद पाल सिंह द्वारा समाजसेवी व्यक्ति से सहयोग लेकर मेला को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मेला में बरेली मंडल के लाखों श्रृद्धालु तंबुओं में प्रवास करेंगे।

मेला प्रवासी सहित शाही स्नान पर लगभग तीन लाख से ज्यादा श्रृद्धालु स्नान करेंगे ।प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे बडी संख्या में स्काउट

गाइड के छात्र मेला में सेवा करेंगे प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कैम्प तैयार किये जा रहे हैं कल 12 बजे मेला परिसर में बरेली मंडलायुक्त

सौम्या अग्रवाल व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगी तथा मेला का निरीक्षण करेंगी।मेला ककोडा कार्तिक पूर्णिमा को प्राचीन काल से लगता आ रहा है जो ककोडा ग्राम

स्थित ककोड़ देवी के नाम से लगाया जाता है, यह मेला जिला पंचायत की ओर से लगवाया जाता है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह