संभल। यूपी के जनपद संभल यातायात माह के दृष्टिगत ,पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात गणेश गुप्ता और यातायात प्रभारी प्रमोद मान द्वारा इस्लामनगर चौराहे पर खाटू श्याम
भगवान जी की यात्रा सुचारू रूप से निकलवाई गई जिसमे, ट्रैक्टर ट्रॉली पर नाबालिग बच्चे द्वारा यात्रा की तरफ तेज गति से आता देख यातायात प्रभारी प्रमोद
मान द्वारा उक्त ट्रैक्टर को यात्रा में घुसने से रोक गया और ट्रैक्टर टॉली को सीज किया गया,कस्बा चंदौसी में यातायात पुलिस और ए आर टी ओ संभल के साथ
संयुक्त अभियान में अपंजीकृत ई रिक्शा को सीज किया गया और अभियान के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चे जो वाहन चलाते हुए मिले उनसे यातायात नियमों
का निबंध लिखवाकर उन्हें यातायात नियमों से अवगत कराया और हिदायत देकर छोड़ दिया गया ,क्षेत्राधिकारी यातायात गणेश गुप्ता द्वारा इस्लामनगर चौराहा बहजोई
में वाहन स्वामियों को जागरूक किया गया कि सर्दी आने वाली है ऐसे में सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाना जरूरी है ताकि कोहरे में रिफ्लेक्टर टेप लगा होने
से वाहन दिखाई दे और सड़क दुर्घटना से बचा जा सके ,यातायात प्रभारी प्रमोद मान द्वारा चंदौसी चौराहा, संभल , वाजिदपुरम बायपास ,संभल पर भारी वाहनों का
डायवर्सन कराया गया जिससे संभल में अतिक्रमण हटाने के दौरान जाम की स्थिति पैदा न हो ,क्षेत्राधिकारी यातायात गणेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में यातायात
पुलिस द्वारा वाहनों को चेक किया गया और एम वी एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई जिसमे दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट चलाने वाले
वाहन चालकों ,चार पहिया वाहनों के सीट बेल्ट ,सड़क किनारे खड़े वाहनों के नो पार्किंग के चालान एम वी एक्ट की धाराओं में किये गए जिसमे 4 बुलेट के मोडिफाई
साइलेंसर उतरवाए गए ।सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा 470 वाहनों के चालान एम वी एक्ट के
अंतर्गत किये गए,सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट