कुंवरगांव संवाददाता तेजेंदर सागर
कुंवरगांव । अलीगढ़ में हुई जहरीली शराब पीने से मौतों के बाद बदायूं प्रशासन सख्त हो गया। उसी के चलते रविवार को सदर एसडीएम लालबहादुर,सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह ने कुंवर गांव थाना क्षेत्र में पहुंचकर शराब की दुकानों को चैक किया । जहां वह पहले थाना परिसर कुंवर गांव पहुंचे उसके बाद उन्होंने कस्बे में स्थित सरकारी देशी शराब के ठेका को चैक किया जहां उन्होंने पौओं पर लगे क्यूआर कोड को चैक करते हुए स्टाक भी चैक किया जहां सब कुछ ठीक पाया गया। उसके बाद वह बनगवां की सरकारी देशी शराब की दुकान पर पहुंचे जहां दुकान से सेल्समैन नदारद मिला । जहां दुकान पर बैठा एक अन्य युवक शराब बेच रहा था । उसने मास्क भी नहीं लगाया था ।जिसपर थाना प्रभारी रविकरन सिंह उसको जमकर खरी खोटी सुनाई । और दुकान बंद कराकर गाड़ी में बैठाकर साथ ले आए ।प्रदेश में जहरीली शराब पीने से जमकर मौतें हो रही हैं फिर भी शराब माफिया अपमिश्रित शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका खामियाजा पुलिस विभाग के अधिकारियों को उठाना पड़ रहा है । जहां अगर कहीं कोई मामला हो जाता है तभी प्रशासन की आंखें खुलती हैं उससे पहले प्रशासन आंखें मूंदकर बैठा रहता है ।ऐसी स्थिति में मामले से संबंधित अधिकारियों को निलंबित करके पल्ला झाड़ लिया जाता है । और कुछ दिनों बाद धंधा पुराने ढर्रे पर आ जाता है ।
उधर कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव अहरुइया, दरावनगर,मढ़िया भांसी, फकीरा बाद , कादीपुर आदि सहित दर्जन भर गांवों में परचूनी की दुकान पर रखकर खुलेआम शराब बिक रही है । जिससे गांवों की युवा पीढ़ी भी नशे का शिकार हो रही है और आए दिन अनेकों लड़ाई झगडे़ के मामले थाने आते रहते हैं घरों में महिलाओं में कलेश हो रहा है । लेकिन ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ।