बदायूं : अखिल विश्व गायत्री परिवार और प्रखर बाल संस्कारशाला के तत्वावधान में मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में दीपदान कर मां गंगा की भव्य आरती की गई।
स्काउट के जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मां गंगा के अमृत तुल्य जल में स्नान करने से मन स्वच्छ, भावनाएं पवित्र होती हैं और जन्म जन्मांतरों
के पाप धुल जाते हैं। मां गंगा ही मोक्षदायिनी है।
माधव शाक्य ने कहा कि मां गंगा की निर्मल धारा को कूड़ा करकट डालकर गंदा न करें। स्वच्छ बनाएं।
गायत्री परिजनों और प्रखर बाल संस्कारशाला के सदस्यों ने मेला ककोड़ा गंगा तट पर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपदान किया। मां गंगे के जयघोष किए।
इस मौके पर हेमंत शर्मा, सौम्या शर्मा, मृत्युंजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा