कुंवरगांव संवाददाता तेजेंदर सागर
कुंवरगांव । बिजली उपकेंद्र कुंवर गांव से जुड़े गांव पहलादपुर में पिछले दस दिनों से लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है लोगों का कहना है कि गांव में खम्भों पर लगे केवल एक तार में लाइट आती है जबकि दूसरे ताल में लो वोल्टेज आने से घरों में लगे बिजली उपकरण पंखा ,फ्रिज,कूलर , समरसेबल आदि नहीं चल पा रहे हैं।इस भीषण गर्मी में ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे हैं । जहां ग्रामीणों का कहना है कि अगर शिकायत करने के लिए बिजली उपकेंद्र कुंवर गांव का सरकारी नम्बर लगाया जाता है तो वह कभी उठता ही नहीं है और जेई साहब से संपर्क किया जाए तो वह भी फोन नहीं उठाते है कुछ बिजली कर्मचारियों की हठधर्मिता के चलते ग्रामीणों को लाइट नहीं मिल पा रही है जो कि गांव के बाहर लगे सरकारी नलकूप से लाइन काट देते हैं । और दूसरी तरफ की लाइन को जोड़ देते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बिजली कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। गांव के लोग भागीरथ ,मुरारी , भजनलाल,गनेश,गंगादयाल , महेश,सुम्मेरी,वीपी , सत्यदेव प्रधान ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ।