बदायूं‌। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की मालवीय आवास गृह पर 11 नम्बर को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया पंचायत मे किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को

संबोधित करते हुए कहा विकास खण्ड जगत के ग्राम बीबीपुर में गाटा संख्या 168 जो कि खतौनी में दर्ज है व खलयान की ग्राम समाज की भूमि है। जो 4 बीघा है। जिसको ग्राम प्रधान द्वारा भराव डलवाकर अवैध कब्जा कर लिया है। ग्राम समाज की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए व भूमाफियाओं पर कानूनी कार्रवाई की जाए, जिला अधिकारी को संबोधित 10 सूत्री ज्ञापन

जाबेन्र्द सिंह निरीक्षक l i u को सोपा जिला महा सचिव सुरेश चंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष आरिफ रजा संबोधन में कहा रवि की फसल बुआई का समय चल रहा है किसानो को डीएपी खाद नही मिल रहा है सरकारी खाद की संस्थाओं पर जल्द डीएपी खाद किसानों को उपलब्ध कराया जाए किसानों से लूट करने वाले बक्से नहीं जाएं जाए। 11000 की हाई वोल्टेज लाइन आबादी बाले क्षेत्र व पेड़ों को छूती हुई गुजर रही है। इस कारण कई लोगों को हादसे मे अपनी जान तक गवानी पड़ी इनकी चपेट में आकर मवेशी मर चुके हैं। आये दिन फाल्ट भी होते हैं। किसी बड़े हादसे का इतज़ार न किया जाए। आबादी क्षेत्र में लाइन ऊंची की जाए लाइन के नीचे जाल लगाएं जाए। तमाम गौशालाओं का निर्माण हो चुका है। परंतु

आवारा गौवंश, सांड खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अतिशीघ्र इनको गौशाला में भिजवाया जाए। ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में को गौमाताओं के लिए पानी पीने के लिए प्याऊ का निर्माण हो।कई ब्लॉक डार्क जोन व ऑरेंज जोन में हैं साथ ही किसानों की सिंचाई की समस्या को ध्यान में रखते हुए जनपद में पूर्व में सदा नीरा रहने वाली अरिल नदी, भैसोर नदी, सोत नदी, महोबा नदी, व नहरें और बम्बा जो सूख चुके हैं उनको पुनर्जीवित किया जाए। वरिष्ठ उपाध्याय सत्यवीर सिंह यादव ने कहा डग्गामार वाहनों पर रोक लगाई जाए डग्गामार वाहनों से आए दिन हादसे होते हैं आमजन के जीवन से हो रहा खिलवाड़।


जनपद भर में बन्दर व जंगली सुअरों के आतंक से जहां किसान दुःखी है वहीं आमजन भी परेशान है इनको आबादी क्षेत्रों से पकड़वा कर जंगल क्षेत्रों में भिजवाया जाए।कुंवर गांव प्लांट पर अवैध कब्जे को लेकर 31 दिन से मालवीय आवास गृह बदायूं में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है धरना का समाधान किया जाय। इस अवसर पर इस अवसर पर अजय सैनी, दिलबाग, रंजीत, आरिफ रजा, सुरेश चंद्र गुप्ता, सत्यवीर सिंह यादव, जान मो०, इरफान, दिलशाद सैफी, रईस अहमद, नन्नू सैफी, साकिर खां, मुन्ने, रमेश यादव, प्रवेश यादव, अजव सिंह, ओमकार सिंह,बोबी, इस्तकार, राम रहीस यादव, आदि लोग मौजूद है।