रिपोर्टर- तेजेंदर सागर

कुंवरगांव । उत्तर प्रदेश में शराब माफियाओं के ऐसे कृत्य कोई नई बात नही है ऐसे मामले होना उत्तर प्रदेश मे अब एक आम बात हो गई है शराब माफियाओ के द्वारा मिश्रित शराब बनाना और उसे मौका देखकर बेचना और उससे अबैध कमाई करके मोटा पैसा कमाना शराब माफियाओं की आदत बन गई है जब तक जहरीली शराब पीकर चार छः दस लोगो की मौते नही हो जाती तब तक प्रशासन की तरफ़ से कोई कठोर कदम नही उठाये जाते है और जब जिले में जहरीली शराब से कोई मृत्यु हो जाती है तब प्रशासन की तरफ से सख्ती दिखाई जाती है।आखिर ऐसा क्यों?क्या बास्तब में प्रशासन की तरफ से शराब माफियाओं के लिए छूट रहती है या फिर प्रशासन जानबूझ कर आंखे मूंदे बैठा रहता है हाल ही में एक ऐसा ही मामला बदायूँ जिले में मूसाझाग थाने के एक गांव का देखने में आया था । जहां जहरीली पंचायत चुनाब के दौरान जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और एक की आंखों की रोशनी चली गई।अब उसके बाद ऐसा ही मामला अलीगढ़ में देखने को मिला है जहां जहरीली शराब पीने से लगभग दो दर्जन लोगों की जान चली गई ।जिसके बाद शनिवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशन में सभी जगह चैकिंग अभियान चलाया गया जहां शनिवार को थाना कुंवर गांव रविकरन सिंह भी फुल फार्म में दिखे और जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ कस्बे से लेकर देहात के शराब के ठेकों पर छापामारी की । जहां उन्होंने कस्बे की अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचकर कर स्टाक रजिस्टर को चैक किया ।उसके बाद वह देशी शराब की दुकान पर पहुंचे जहां दुकान पर बैठे सेल्समैन से उन्होंने जब स्टाक रजिस्टर को मांगा तो वह स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखा पाया और कुछ देर बाद पुलिस को स्टाक रजिस्टर दिखाने की बात कही । जहां उन्होंने देशी शराब की दुकान पर क्वार्टरों पर एक्सपायरी डेट भी देखी जिससे शराब ठेका संचालको में हड़कंप मचा रहा ।जिसके बाद उन्होंने देहात के दुगरइया देशी शराब , हरनाथपुर के देशी शराब के ठेके को भी चैक किया ।

उधर थाना क्षेत्र के अहरुइया ,दरावनगर , मढ़िया भांसी , फकीरा बाद सहित आधा दर्जन गांव में परचून की दुकान ऊपर देसी शराब के क्वार्टरों को बेचने का कारोबार तेजी से चल रहा है ।जहां जमकर ओवर रेटिंग भी की जा रही जहां एक पौआ 90 से सौ रुपए तक बेचा जा रहा है जिससे गांवों में लड़ाई झगडे आदि भी होते रहते हैं। और गांव में बच्चों से लेकर युवा पीढ़ी भी नशे का शिकार हो चुकी है । जहां परचूनी ने दुकानदार खुलेआम शराब को बेचते नजर आ रहे हैं ।