मिठाई खिलाकर किया एक दूसरे का मुहं मीठा

यूपी के जनपद सम्भल में मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मा. हाई कोर्ट के मदरसा एक्ट को रदद करने के फैसले को खारिज करते हुए मदरसा बोर्ड व मदरसा एक्ट को बहाल करने के फैसले पर मदरसा कर्मियों ने खुशी का इजहार

किया। इस मौके के पर मदरसा शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुहं मीठा कराया और फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया।

मंगलवार को मदरसा ज़ियाउल उलूम सरायतरीन में मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद पेश की गयी। इस मौके पर मदरसा प्रधानाचार्य एवं ईमामे ईदगाह राशिद अली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मदरसों के 10 हज़ार शिक्षकों एवं उनके परिवारों ने राहत की साँस ली
 है। मा.  सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मदरसा प्रधानाचार्य एवं ईमामे ईदगाह हज़रत राशिद अली ने मा. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश मा. डी.वाई. चन्द्र‌चूड़ व केंद्र व राज्य सरकार  और मदरसा यूनियन एसोसिएशन के साथ ही मदरसा यूनियन के प्रदेश महामंत्री दीवान उज़्ज़मा खान का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मौ. रिजवान, जकी अशरफ मु.अली, हाफिज जाहिद, इकबाल खान, मुजीब खान,कारी दानिश, हफीज फेजी रहबर, मौ. मशकूर, मु. सरफ़राज़ आदि मौजूद रहे।
 
संभल से खलील मलिक कि रिपोर्ट