भुलाए नही भूलेंगी कार्यक्रम अधिकारी सुमन सिंह

प्रदेश स्तरीय शोकसभा में अधिकारियों, शिक्षकों व स्वयसेविओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया

रिपोर्टर-तेजेंदर सागर

कुंवरगांव ।राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह की कोरोना से निधन होने की सूचना से उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती एवं बदायूं जिले के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने वर्चुअल शोक सभा का आयोजन किया।
सभा मे सभी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए डॉ सुमन सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उनके परिजनों को हर संभव सहयोग करने का संकल्प लिया।डॉ अशोक श्रोती ने कहा कि डॉ सुमन सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति पूर्णतया समर्पित निष्ठावान कार्यक्रम अधिकारी थी। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा ने उनके परिजनों को शासन स्तर से नियमानुकूल पूर्ण सहयोग दिलाने में सक्रिय रहने का आश्वासन दिया तथा रूपरेखा भी तैयार किया। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गार्गी बुलबुल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरलादेवी चक्रवर्ती अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं और रूँधे गले व निशब्द भाव से श्रद्धांजलि अर्पित किया। प्रयागराज विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ उपेंद्र सिंह एवं रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह ने उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यादें हमेशा हम सभी को आती रहेंगी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने में डॉ भूपेंद्र कुमार,डॉ पंकज सिंह,डॉ अवनीश कुमार गुप्ता, डॉ सत्यम कुमार,डॉ नीति शर्मा,डॉ शिल्पा जैन,डॉ पतंजलि गंगवार,डॉ मीनू विश्नोई,डॉ सुभाष चंद्रा,डॉ संयुक्ता चौहान, डॉ संतोष देवी,डॉ निरुपमा सक्सेना,अंशुल कुमार, बलराम यादव, दिव्या राजपूत, एकता सक्सेना आदि प्रमुख रहे। सभा का संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। शोक सभा का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।