Oplus_131072

5 से 30 नवंबर के बीच करनी होगी सीडिंग

खैरथल-तिजारा 4 नवंबर जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के तहत 450 रुपए गैस सिलेंडर के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को राशन कार्ड के सभी सदस्यों के आधार व परिवार में उपलब्ध एलपीजी आईडी की सीडिंग राशन डीलर के यहां करवानी होगी। इसके बाद ही लाभार्थियों को 450 रुपए का गैस सिलेंडर मिल सकेगा। उन्होंने बताया 5 नवंबर से 30 नवंबर तक उपभोक्ता अपना आधार सीडिंग करवा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता को अपने उचित मूल्य की दुकानदार से पोस मशीन के माध्यम से प्रत्येक एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नंबर की सीडिंग, ई केवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग की जाएगी। एनएफएसए परिवार के सीडिंग के बाद ही गेहूं का वितरण लाभार्थियों को किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी ने राकेश सोनी ने जिले के तमाम राशन डीलर्स को एनएफएसए के चयनित परिवारों के आधार और एलपीजी आईडी सीडिंग के लिए निर्देश दिए है। आधार और एलपीजी सीडिंग के बाद ही इन परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल पाएगा।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा