थाना भिवाडी की कम्पनी मैसर्स रेलसी मेटल प्रा.लि. मे हुई डकैती की वारदात का पर्दाफाश ।
वारदात करने वाले व डकैती का माल खरीददार सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार । डकैती की वारदात में प्रयुक्त वाहन पिकअप आरजे 40 जीए 5711 को किया जप्त ।अभियुक्तो द्वारा कम्पनीयो की रैकी कर डकैती की वारदात को दिया था अंजाम । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सुरज उर्फ काला पुर्व मे भी भिवाडी मे लूट की वारदात को दे चुका है अंजाम। डकैती मे लूटा गया माल करीब 01 टन सिल्वर की सिलिया व 03 कट्टे ताबें के तार को किया जप्त । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार / निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अतुल साहू (आर.पी.एस), वृताधिकारी वृत भिवाडी श्री कैलाश चौधरी (आर.पी.एस.) के सुपरविजन में गठित टीम द्वारा
घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये । मुल्जिमान के आने व माल को लेकर जाने वाले रास्तो को चिन्हित किया जाकर वहाँ पर अलग अलग कम्पनियो मे लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये जाकर व आसूचना के आधार पर मुल्जिमान की पहचान की गई। गठित टीम द्वारा मुल्जिमा व माल मशरुका हेतु मुखबीर खास मामुर किये गये । दिनांक 03.11.2024 को सुनील हैड कानि. नं. 220 को जरीये मुखबीर खास सुचना मिली की डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले अंकित व सुरज उर्फ काला माल मशरुका को बेचने के लिये जा रहे है। जिस पर मुताबिक सुचना के टीम द्वारा मुल्जिम अंकित व सुरज उर्फ काला को माल मशरुका सहित बापर्दा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान से प्रकरण हाजा के शेष माल मशरुका के बारे मे पुछताछ की गई। तत्पश्चात बापर्दा गिरफ्तारशुदा मुल्जिम अंकित की मुताबिक इतला 23( 2 ) बीएसए के डकैती के माल को खरीद करने वाले मुल्जिम सुमेश कुमार पुत्र श्री मांगेराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी पथरेडी थाना बिलासपुर जिला गुरूग्राम हरियाणा को प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार किया जाकर माल मशरुका बरामद किया गया ।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा