भिवाड़ी। भिवाड़ी के यूआईटी थानांतर्गत सुरक्षा सखी संवाद, महिला सुरक्षा सम्बन्धित कानुन एवं पोक्सों कानुन के बारे में जानकारी दी। यूआईटी थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी (आई.पी.एस) पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी द्वारा
सुरक्षा सखी संवाद, महिला सुरक्षा सम्बन्धित कानुन एवं पोक्सों कानुन के बारे में जानकारी दी गई एवं वर्तमान में घटित हो रहे साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई व किरायेदारों के सत्यपान एवं अकेले रहने वाले सिनियर सिटिजन के बारे में जानकारी प्राप्त की व ग्राम बिलाहेड़ी के कुछ युवावों द्वारा मोबाईल लूट, छिना-छपटी व चोरी की वारदात करने वाले लड़कों के बारे में
ग्रामवासियों से जन संवाद कर अपराधों को रोकथाम हेतु विस्तार से चर्चा की एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस सेवक की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई तथा थानाधिकारी सत्यनारायण उप-निरीक्षक द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया, भिवाडी के निर्देशानुसार खोले गयें “सुना मकान निगरानी रजिस्टर” के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं इलाके में रहने वाले निवासियों को शादी समारोह, त्योहारों एवं अन्य किसी प्रोग्रामों में जाने से पहले अपने
मकानों पर ताला लगाकर जाते समय थाने पर अपना नाम पता नोट करवाकर जाने बाबत समझाईश की गई व सभी मकान मालिकों व कोलोनी मालिकों को किरायेदार सत्यापन रजिस्टर रखने व किरायेदारो की आईडी प्राप्त करने व सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बारे में समझाईश की गई। सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा