अलवर। भिवाड़ी क्षेत्र के टपूकड़ा में सोमवार देर दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें महिला सहित तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने धर्म परिवर्तन को लेकर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
टपूकड़ा थानाधिकारी ने बताया कि टपूकड़ा के बीबीपुर गांव में आसपास रहने वाले दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया। इनमें एक परिवार रायसिख व दूसरा मुस्लिम समाज का है। करीब 10 दिन बाद सोमवार देर रात को दोनों पक्षों में िफर झगड़ा हो गया, जिसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गए। थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार को जो मामला हुआ वह साधारण मारपीट का है। धर्मातंरण जैसा कोई मामला नहीं है। जो भी ऐसी अफवाह फैला रहा है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है। इस मामले को प्रायोजित तरीके से धर्म परिवर्तन की ओर मोड़ा जा रहा है। पुलिस इसमें सख्ती से पेश आएगी। वहीं सोमवार देर रात हुए मामले में अभी दोनों ही पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा