बदायूं।कुवरगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ।जन आरोग्य मेले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।
डॉ जसपाल चौधरी ने बताया कि जन आरोग्य मेले में सबसे ज्यादा बुखार, खांसी और पेट में दर्द, जोड़ों में दर्द के मरीज पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्स के द्वारा 28 मरीज देखे जिसमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिए मरीजों की जांच कर बेहतर इलाज और दवा दी जाए।
पीएचसी पर संविदा के कर्मचारियों ने मरीजों की जांच की और फार्मासिस्ट ने मरीजों को दवा का वितरण किया।ज्यादातर मरीज बुखार ,जुकाम, खांसी पेट में दर्द जोड़ों के दर्द के आए। पीएचसी पर आने वाले मरीजों ने बताया कि कई दिनों से बुखार के साथ हल्की खांसी जोड़ों में दर्द हो रहा है, हमें उसकी दवाई मिल रही हैं और यहां पर बेहतर इलाज हो रहा है।