श्री राम सेवा समिति भिवाड़ी ने रविवार के दिन एक लावारिश महिला के शव का दाहसंस्कार करवाया, भिवाड़ी थाने के बाबा मोहनराम मंदिर की पहाड़ी पर एक महिला का शव बरामद हुआ था,महिला की पहचान नही होने पर भिवाड़ी पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया, साथ ही श्री राम सेवा समिति भिवाड़ी को शव सपुर्द किया, समिति ने शव को अपना परिवार मानते हुए उसका अंतिम संस्कार करवाया, टीम के द्वारा हिंदू रितिरिवाज के तहत पहले मंत्रोचार करवाया गया साथ ही विधिविधान से शव का अंतिम संस्कार किया गया, श्री राम सेवा समिति के चेयरमैन कुलदीप मावर ने बताया की श्री राम सेवा समिति भिवाड़ी अभी तक करीब करीब 48 से अधिक शवो का दाह संस्कार करवा चुकी है, समिति चेयरमैन कुलदीप मावर की माने तो दोनो शवो की पहचान नही होने पर टीम ने उनका दाह संस्कार करवाया है, श्री राम सेवा समिति ने उसे अपना मानते हुए उसका अंतिम संस्कार करवाते हुए अंतिम विदाई दी, इस दौरान कुलदीप मावर, नवीन चंद्रभान, विनीत सिसौदिया, अमित तिवारी, राजवीर स्वामी, हेडकांस्टेबल रोशन सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा