आज दिनांक 26.10.2024 को न्याय पंचायत स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय बिनावर विकास क्षेत्र-सालारपुर में किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बिनावर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपने शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ प्रतिभाग किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी,

सालारपुर भूपेन्द्र सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और हरी झंडी दिखाकर बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए बच्चों का मेडल पहना कर उत्साहवर्धन किया। प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अंश बाबू ने प्रथम व 50 मीटर बालिका वर्ग में सुख शांति ने स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में असद अली ने प्रथम व 100 मीटर बालिका वर्ग में सुख शांति ने स्थान प्राप्त किया।उच्च प्राथमिक स्तर

200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अमित ने प्रथम व 200 मीटर बालिका वर्ग में प्रियंका ने स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कब्बड्डी में पल्लियाझंडा की टीम व बालिका वर्ग में बिनावर की टीम विजयी रही और उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग और बालिका वर्ग कब्बड्डी प्रतियोगिता में पल्लियाझंडा की टीम विजयी रही।गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अंशुमन प्रथम व बालिका वर्ग में सुजाता प्रथम रही। लंबी कूद बालक वर्ग में अमित प्रथम और बालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम रही। अंत में न्याय पंचायत खेल कूद प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में सभी विजेता छात्र एवं छात्रों को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयोजक दुष्यंत रघुवंशी , ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व योगेश गुप्ता ( pnb

branch manager ) द्वारा मेडल पहना कर उत्साहवर्धन किया।पी०टी०आई० सौरभ भारद्वाज, दुष्यंत सिंह, आरती सक्सेना के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर यीयुत्स कुमार सिंह जयन्त, सीमा रानी , अब्दुल फहीम खा ,तलत अंसारी, सत्येन्द्र पाल सिंह, डॉ अमिता , हिना अनवार,अब्दुल हसन, ऐसर अली, उत्तमचंद्र, अवधेश शर्मा, धीरेन्द्र कुमार ,शिवांगी पुंडीर ,अर्जुन यादव , दुष्यंत सिंह, शिवा मिश्रा, साक्षी सोनी, महजबी मीना, शहनाज खानम,जीनत अंसारी , विजय बहादुर, विनोद, श्री कृष्ण सागर, सरवर अली, पुष्पा सिंह,आदि अध्यापकगणों ने अपना सहयोग प्रदान किया।