संभल। यूपी के जनपद सम्भल में जिलाधिकारी डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा थाना बहजोई क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्यौहारों,अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की

भावना जागृत करने के दृष्टिगत कस्बा बहजोई में पुलिस बल के साथ कस्बे के बाजारों, मुख्य मार्गों व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर व्यापारियों व

आमजन से संवाद स्थापित कर जनता में सुरक्षा की भावना जागृत की गयी तथा सभी से आगामी त्यौहारों को सोहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी ।

महोदय द्वारा मुख्य बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के संबंध में व्यापारी बंधुओ से जानकारी ली गई तथा सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया ,तत्पश्चात महोदय

द्वारा थाना बहजोई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, बाल कक्ष, सीसीटीवी आदि का निरीक्षण कर थाने के प्रमुख अभिलेखों को

चेक कर उनके उचित रख-रखाव एवं अध्यावधिक किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, इस दौरान पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट