खैरथल-तिजारा 26 अक्टूबर जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने शनिवार को उपखंड कार्यालय एवं थाना किशनगढ़ बास का निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय किशनगढ़ बास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में लंबे समय से लंबित कोर्ट केसों की जानकारी प्राप्त कर 5 वर्ष से अधिक समय के कोर्ट केसों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड

अधिकारी को निर्देशित किया कि उपखंड स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाए। उन्होंने रास्ते के प्रकरणों त्वरित गति से निस्तारण करते हुए आमजन को राहत देने के निर्देश भी दिए।

सर्वप्रथम जिला कलेक्टर ने पुलिस बटालियन से सलामी लेकर पुलिस थाना किशनगढ़बास स्थित बंदी ग्रह, मालखाना, बंदी गृह आदि का निरीक्षण कर गत माह में दर्ज हुए मामलों की जानकारी ली। उन्होंने थाने में

स्वीकृत कुल पद पर लगे हुए सभी पुलिसकर्मी की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने थाने में मुख्यतः दर्ज होने वाले प्रकरणों की अपराधिक प्रकृति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी मनीष कुमार जाटव, डिप्टी एसपी किशनगढ़ बास राजेंद्र सिंह सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा