सहसवान: आज महोत्सव में शनिवार को बैंडबाजों और काली अखाड़ों के साथ महर्षि वाल्मीकि जयंती की बरात निकाली गई। बरात में शामिल करीब डेढ़ दर्जन झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। बाल्मीकि जयंती को देखने के लिए ग्रामीण और नगर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की भी व्यवस्था चाक-चौबंद रही।


महर्षि वाल्मीकि कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र ने महर्षि वाल्मीकि का तिलक कर अकबराबाद ग्राउंड से बरात की शुरूआत की। बारात में सबसे आगे महर्षि वाल्मीकि की झांसी लव कुश, राक्षस का वध करती मां दुर्गा, नृत्य करते शिव, पार्वती, नन्दी, नृत्य करते राधा कृष्ण, बजरंग बली, हिरण्यकश्यप वध, लोगों को भाव विभोर कर रही थी। इसके अलावा करीब एक दर्जन काली अखाड़े, पान बेचने वाले, सपेरा नृत्य करते कलाकार लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। जहागीराबाद चौराहा, नयागंज, नवादा, कोतवाली, मुख्य बाजार विल्सन गंज, पठानटोला, चौधरी मुहल्ला, तहसील गेट होती हुई वापस अकबराबाद पर पहुंची। बारात के दौरान एसडीएम प्रेमपाल सिंह, सीओ कर्मवीर सिंह, कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।


शाम से ही ग्रामीण व नगर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने मुख्य बाजार समेत बरात मार्ग पर जगह जगह स्थान ग्रहण किया और देर रात तक बरात का आनंद उठाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।