🔥 कोरोना मुक्ति यज्ञ का 27 वां दिन
एक यज्ञ 1 किलोमीटर एरिया को करता है सैनिटाइज :आचार्य रूप

बदायूँ। आर्य समाज गुधनी के अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के द्वारा जनपद भर में किए जा रहे “कोरोना मुक्ति यज्ञ” के 27 वें दिन आवास विकास में 54 वां कोरोना मुक्ति यज्ञ किया गया। संस्कृत के वैदिक विद्वान आचार्य धर्मवीर जी के द्वारा आवास विकास के ग्रीन पार्क में यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य संजीव रूप ने यज्ञ कराते हुए बताया “जिस तरह कीटनाशक छिड़कने से छुपे कीट भी निकल कर मर जाते हैं वैसे ही यज्ञ में गौ घृत व औषधियां जलाने से शरीर में मौजूद वायरस व बैक्टीरिया निकल कर मर जाते हैं और हम स्वस्थ होते हैं। आर्य समाज के अनेक सदस्यों की उपस्थिति में बड़ी मात्रा में गौ घृत व औषधियों से युक्त सामग्री से भव्य यज्ञ किया गया, जिससे पूरा वातावरण सुगंधित व निरोगी हो गया।। आचार्य धर्मवीर जी ने कहा अथर्ववेद में यज्ञ की बड़ी महिमा गाई गई है अनेक प्रकार के रोगाणु अग्निहोत्र से नष्ट हो जाते हैं । एक बार जो अपने घर में विशेष यज्ञ करा लेता है उसके घर में कोई रोगी नहीं रहता । इस अवसर पर विवेक जौहरी ने बताया यज्ञ तीर्थ गुधनी में तथा आचार्य धर्मवीर जी के आवास पर नित्य प्रातः सायं यज्ञ व सत्संग होता है। आप महान विभूति हैं जो जोखिम उठाकर के भी निरंतर कोरोना के विरुद्ध युद्ध कर रहे हैं हम सभी को उनका सहयोग करना चाहिए, अपने घर पर कोरोना मुक्ति यज्ञ कराके हम अपने घर तथा मोहल्ले को, गांव व नगर को कोरोना मुक्त कर सकते हैं। इस अवसर पर आचार्य प्रताप सिंह, श्रीमती दिव्या यादव, रूपकिशोर, अमरपाल सिंह राठौर, मनीष सिंह, राम प्रकाश सिंह,, मोहनलाल, कृष्ण चंद्र शर्मा, सिया राम आर्य,विकास आर्य आदि मौजूद रहे।आज 55यज्ञ पूर्ण हो गए