संभल। यूपी के जनपद सम्भल कैलादेवी थाना क्षेत्र में पीआरवी कर्मियों के साथ अभद्रता होने की सूचना मिलने व पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में,सादर अवगत कराना है कि दिनांक 24.10.2024 को समय करीब 06.45 बजे थाना कैलादेवी पुलिस को सूचना मिली कि 112 पीआरवी 3963 पर ड्यूटी में तैनात आरक्षी अजीत सिंह व होमगार्ड आनन्द बाबू इवेन्ट पर ग्राम किरारी थाना बहजोई जा रहे थे, इस दौरान शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उसे पुलिस सहायता की आवश्यता नहीं है तो उक्त इवेन्ट को कैंसिल कराते हुये वापस जाते समय ग्राम ठाठी ,थाना कैलादेवी ,के पास कुछ व्यक्तियों 1. सत्यपाल पुत्र होरीलाल, 2. विकास पुत्र सत्यपाल, 3. किरणपाल पुत्र सत्यपाल, 4. विजेन्द्र पुत्र नन्दकिशोर, 5. अर्जुन पुत्र ज्वाला, 6. प्रमोद पुत्र राजवीर निवासीगण शाकिन शोभापुर की मिलक थाना कैलादेवी जनपद सम्भल द्वारा गाली-गलौज व मारपीट करते हुये जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया । जिससे पीआरबी कर्मियों का बाडी वार्म कैमरा व पीआरवी 3963 छतिग्रस्त हो गयी। इस सम्बन्ध में थाना कैलादेवी पर मु0अ0सं0 163/2024 धारा 191(2)/191(3)/121(1)/132/109 बीएनएस ¾ लोक सम्पत्ति अधि0 उपरोक्त 06 नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है, जिसमें 02 अभियुक्तों 1.सत्यपाल पुत्र होरीलाल व 2. किरणपाल पुत्र सत्यपाल को पुलिस हिरासत में लिया गया है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सतत प्रयास किये जा रहे है ।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है,कानून व शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है ।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट