शिकायतकर्ता विधवा महिला को भी उल्टा पुलिस ने थाने मे बैठाया

मुजरिया। पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत, महिला का आरोप मकान पर कब्जा करने की नीयत से मेरे भाईयों ने मकान का ताला तोड़ डाला जिसकी शिकायत महिला ने मुजरिया थाना पुलिस से शिकायती पत्र देकर की महिला का आरोप है, कि थाना पुलिस ने उल्टा डांट फटकार कर दूसरे पक्ष से फैसला करने का हमपे दबाव बनाया फैसला न करने पर मेरे देवर फूल सिंह को थाने मे बैठा लिया।


यह है पूरा मामला रामप्यारी, पत्नी बनवारी सिंह, ग्राम दौरी निरोत्तम पुर थाना सिविल लाइन की निवासी है, महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है, महिला का मायका ग्राम कोल्हाई थाना मुजरिया क्षेत्र में है, महिला ने कुछ समय पहले अपने एक भाई राकेश, पुत्र किशन लाल एक मकान का बैनामा अब से तीन-चार माह पूर्व कराया था जिसका दाखिल खारिज भी महिला के नाम हो चुका है, महिला का आरोप है, कि मेरा भाई कुंवर पाल गोविंद राम, मुन्नालाल, पुत्र किशनलाल, व अजय, विजय, पुत्र कुंवर पाल ने मकान पर कब्जा करने की नीयत से मेरे मकान के ताले तोड़ दिए ताला टूटने की सूचना जब महिला को मिली तो महिला ने वहां जाकर देखा तो

मकान के ताले टूटे हुए पड़े थे जिसकी शिकायत करने पर वह लोग महिला को मारने पीटने पर उतारू हो गए और कहने लगे यह मकान हमारा है, जिसकी शिकायत महिला ने मुजरिया थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर की थी महिला का आरोप है, की शिकायती पत्र देने के दो दिन के बाद दूसरे पक्ष को थाना पुलिस ने बुलाया और उस पक्ष से कुछ ना कहते हुए उल्टा हमारे ऊपर ही दूसरे पक्ष से फैसला करने का दाबब बनाया फैसला न करने पर मुजरिया थाना पुलिस ने गुरुवार को देर शाम तक मेरे देवर फूल सिंह को ही थाने में बैठा लिया। जिसकी शिकायत महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।