उघैती। बदायूं क्षेत्र के रियोनाई खितौरा रोड पर स्थित श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज में कानून प्रवर्तन और सामुदायिक सुरक्षा के बारे अपनी समझ बढ़ाने के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया | कॉलेज के पाठ्येतर गतिविधियों के हिस्से के रूप में आयोजित इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को पुलिस विभाग के कामकाज
और कानून और व्यवस्था बनाए रखने में इसकी भूमिका से परिचित कराना था | जिसके अंतर्गत कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थी सम्मिलित रहें |अपने शिक्षको एवम शिक्षिकाओं के साथ आएं छात्र छात्राओं का पुलिस कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें स्टेशन का भ्रमण कराया उन्हें नियंत्रण कक्ष ,जांच
विभाग,और हिरासत कक्षों सहित विभिन्न विभाग का भ्रमण कराया गया| इस भ्रमण के अंतर्गत उघैती थाना प्रभारी राजेश कौशिक एवं अन्य अधिकारियों ने पुलिस बल के दिन प्रतिदिन के कार्यों शीघ्र रिपोर्टिंग के महत्व ,महिला सुरक्षा ,यातायात नियमों और नागरिक जिम्मेदारी के महत्व का बताया | इस यात्रा का एक मुख्य आकर्षण एक संवादात्मक सत्र था ,जिसमें विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने का अवसर मिला | वे अपराध की
रोकथाम आपात स्थितियों में पुलिस की भूमिका और आज की दुनिया में कानून प्रवर्तन के सामने आने वाली चुनौतियों जैसे विषयों के बारे में उत्सुक थे | अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को सतर्क नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी रखने के महत्व पर प्रकाश डाला | इस अवसर थाना प्रभारी राजेश कौशिक जी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को जलपान कराया गया | कॉलेज के डायरेक्टर शेखर सक्सेना ने इस टूर की सराहना की और कहा इससे
बच्चों को कक्षा बाहर मूल्यवान व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ इस यात्रा से हमारे छात्र छात्राओं को सामाजिक ज्ञान में अध्ययन किए गए कानूनों और जिम्मेदारियों वास्तविक दुनिया में अनुप्रयोग को देखने में मदद मिली| यह एक शानदार सीखने का अनुभव था |इस मौके पर कॉलेज के एम डी आशीष सक्सेना, प्रधानाचार्या शिल्पी सक्सेना, उप प्रधानाचार्य ओम किशन शर्मा जूनियर वर्ग एडमिनिस्ट्रेटर जे पी सिंह प्राइमरी वर्ग एडमिनिस्ट्रेटर दिनेश माथुर,जूनियर कॉर्डिनेटर गौरव माथुर,प्राइमरी कॉर्डिनेटर अम्बिका एवं कोमल प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर सोनम सिंह, एवं नीलम,गुंजन,हरिदर्शन,सिद्धार्थ ,
अर्पित सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर अकरम मलिक