संभल। यूपी के जनपद सम्भल में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं ,बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 24.10.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक
दक्षिणी अनुकृति शर्मा द्वारा Shashi madan public school चन्दौसी में स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया, जिसमें द्वारा छात्र,छात्राओं को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर-1930 के प्रति जागरूक एवं सोशल मीडिया से दूर रहने एवं शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया,द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ
सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के सम्बन्ध में बताया गया व जागरूक कर विषम परिस्थिति का आभास होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1. वीमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर
हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) के बारे में बताया गया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट