सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व फायर टीम ने आग पर पाया काबू
अग्निशमन अधिकारी ने लोगों को बताये आग बुझाने के टिप्स
उघैती। घर की रसोई में खाना बनाते समय उघैती कस्बे में अचानक गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। आग लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग़ पर काबू पाने के बाद आग बुझाने के टिप्स भी दिए।
बुधवार की दोपहर कस्बे के रहने वाले पुष्पेंद्र अहेरिया की पत्नी राजबाला घर में परिवार के लिए खाना बना रही थी। तभी अचानक गैस लीकेज की वजह से रेगुलेटर से आग़ की लपटें उठने लगी। सिलेंडर में आग लगते ही घर में कोहराम मच गया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग़ को बुझाने का प्रयास
किया, लेकिन सिलेंडर की आग नहीं बुझ सकी। इसके बाद 112 एवं थाना पुलिस की घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुला लिया। फायर ब्रिगेड की टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में रसोई में रखा सामान जल गया। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी आनंद किशोर ने लोगों को आग बुझाने के तरीके बताए। उन्होंने बताया,आग लगने के बाद घबराने की जरूरत नहीं है। रेगुलेटर को बंद करने का प्रयास करें। फायर बिग्रेड को सूचना दें।
रिपोर्टर अकरम मलिक