संभल । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा के निर्देशन में आज दिनांक 23.10.2024 को पुलिस कार्यालय बहजोई स्थित क्षेत्राधिकारी बहजोई कार्यालय

में क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार की उपस्थिति में थाना नखासा के ग्राम महमूदपुर इम्मा के उच्च प्राथमिक कम्पोजिट महमूदपुर इम्मा विद्यालय की कक्षा ,8 की दो छात्राओं ,नेहा और अंतरिक्षा को ‘एक दिन का क्षेत्राधिकारी’ बनाया गया, जहाँ दोनों छात्राओं जनसुनवाई के दौरान एक क्षेत्राधिकारी के रूप में जनता की समस्याओं को कैसे सुना जाता है एवं कैसे समाधान किया जाता है उसके बारे में बताया गया। इसके

अतिरिक्त विवेचना, पत्राचार एवं उच्चाधिकारीगणों से प्राप्त आदेशों निर्देशों, पोस्टमार्टम की कार्यवाही कैसे की जाती है उसके बारे में बताया गया, पुलिस की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा दोनों छात्राओं द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्रों निस्तारण किया गया तथा इसके अलावा सम्पूर्ण पुलिस कार्यालय, बहजोई स्थित शाखाओं का भ्रमण किया गया । इस प्रकार दोनों बच्चियों ने एक क्षेत्राधिकारी के रूप में अधिकारी के दायित्व को समझा और एक दिन के लिए

इसका अनुभव प्राप्त किया, साथ ही दोनों छात्राओं को क्षेत्राधिकारी बहजोई द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति मा0 डॉ0 ए.पी.जी. अब्दुल कलाम की पुस्तक ‘अग्नि की उड़ान’, डायरी व पैन उपहार स्वरूप भेंट किये गये है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट