बदायूं। उझानी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लागंज में रामलीला मेला देखकर लौटते समय रास्ते अल्लापुर भोगी निवासी राज (12) को अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी हादसे मे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
शनिवार रात में राज गांव के कुछ लोगों के साथ अब्दुल्लागंज में आयोजित श्रीरामलीला मेला देखने गया था। रात नौ बजे वह अकेले गांव की ओर चल दिया।

गांव के कुछ साथी थोड़ी दूरी पर चल रहे थे अपने गांव के रास्ते पर पैदल जा रहा था तभी किशोर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको परिजनों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसका इलाज चल रहा है। गांव के कुछ लोग रामलीला देखने गए थे उन्होंने किशोर के परिजनों को सूचना दी । उसके बाद एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि गांव के लोग हमारे परिवार से रंजिश मानते हैं उन्हीं लोगों ने हमारे बेटे को टक्कर मारकर घायल कर दिया है।