उघैती। बदायूं उघैती थाना क्षेत्र में लगातार एक्सीडेंट होने की घटना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है सोमपाल निवासी भवीपुर थाना इस्लामनगर अपनी पत्नी और 8 साल की बच्ची अर्चना के साथ अपनी ननिहाल गोसाई बेटा गोद रस्म में गए हुए थे गोद रस्म मैं शामिल होने के बाद परिवार के साथ स्वरूपपुर से ई-रिक्शा में बैठकर गांव भवीपुर थाना इस्लामनगर के लिए आ रहे थे तभी स्वरूपपुर उघैती थाना क्षेत्र से निकलते हुए ई-रिक्शा पहिया निकल गया था ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया जिससे बच्ची अर्चना गंभीर रूप से घायल हो गई ।आसपास के राहगीरों ने ही रिक्शा और सवारियों को निकाल पुलिस को सूचना दी पुलिस

घटनास्थल पर मौके पर पहुंच गई। परिजनों के साथ गंभीर अर्चना को इलाज के लिए भेजा इलाज के दौरान बिसौली सामुदायिक केंद्र पर अर्चना की मौत हो गई ।पुलिस ने अर्चना का पंचायत नया भरकर पोस्टमार्टम के लिए शब भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल परिजनों ने आरोप लगाया ई रिक्शा ड्राइवर नशे में था पुलिस ने ई रिक्शा चौकी पर खड़ा कर दिया। परिजनों ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है जांच चल रही है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर अकरम मलिक