उघैती | उघैती कस्बा मे चल रही रामलीला में सातवें दिन भगवान राम की सुग्रीव से मित्रता हुई मित्रता के पश्चात भगवान राम ने सुग्रीव से उनका पूरा हाल-चाल जाना। तब सुग्रीव ने अपने साथ हुए अन्याय के बारे में भगवान राम को विस्तार पूर्वक बताया। जिस पर भगवान ने सुग्रीव को भरोसा दिलाया कि वह बाली का वध जरूर करेंगे, तब भगवान के कहने पर सुग्रीव बाली को पंपापुर पहुंचकर युद्ध के लिए ललकारते है तो बाली सुग्रीव के पीछे भागते हुआ आ जाते है।
दोनों में भीषण युद्ध होता है तब भगवान राम ताड़ के पेड़ के पीछे छुपकर एक ही बाण में बाली का नरसंहार कर देते हैं।
बाली वध के उपरांत भगवान राम अपने छोटे अनुज लक्ष्मण और हनुमान जी को आज्ञा देते हैं कि वह पंपापुर पहुंचकर सुग्रीव का राज्य अभिषेक कर राजा बनाए। भगवान की आज्ञा पाते ही लक्ष्मण हनुमान जी के साथ पंपापुर पहुंचते हैं और वहां पर सुग्रीव का राज्याभिषेक कर पंपापुर का राजा बना देते हैं। इस अवसर पर आदर्श रामलीला कमेटी के सभी मेंबर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु रामलीला देखने के लिए उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अकरम मलिक