सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज :: दिवाली का त्योहार देखते हुए अवैध पटाखों को लेकर महराजगंज की पुलिस अलर्ट दिख रही है सोनौली पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत नेपाल सीमा से सटे फरेंदी तिवारी गांव से भारी मात्रा में अवैध पटाखों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने 13 बोरी व चार कपड़े के बड़े झोले में भिन्न-भिन्न ब्रांड के अवैध पटाखों को जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ नियम के तहत कार्रवाई की है । दरअसल दिवाली से पहले आतिशबाजी के अवैध भंडारण के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है.इसी के क्रम में सोनौली पुलिस ने फरेंदी तिवारी के पास से भारी मात्रा में बारूद का जखीरा बरामद किया है । नौतनवा सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने अवैध पटाखों की बिक्री के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में आज फरेंदी तिवारी के पास से भारी मात्रा में अवैध पटाखों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनका पहचान आकाश कुमार केशरी वार्ड नंबर 13 बाल्मीकि नगर सोनौली दूसरा अमित कुमार मद्देशीय वार्ड नंबर 11 मौलाना आजाद नगर नौतनवा के रूप में हुआ है.जिनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ नियम व 288 बीएनएस पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधि करवाई की गई है ।