काली अखाड़ा रहा आकर्षण का केंद्र
उघैती। कस्बा खितौरा मे भगवान श्री राम की बारात बड़े ही धूमधाम तरीके से निकाली गई । सर्वप्रथम बाजार मलिक ठाकुर प्रदीप कुमार सिंह ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी व तिलक कर बारात की अगवानी की ।बारात में शामिल झाकियां लोगो के आकर्षण का केंद्र
बनी रही। राम बारात रामलीला स्थल से शुरू हुई जो कस्बे के भारद्वाज मार्केट , सहसवान बिसौली रोड, महलोली रोड, होली चौक, डाकखाना रोड, रियोनाई रोड ,प्राचीन देवी मंदिर होते हुए मेला ग्राउंड पर जाकर
समाप्त हुई। बारात में विभिन्न स्थानों से आई भगवान राम , सीता , राधा कृष्ण, मां दुर्गा, भारत माता का रथ, गणेश जी शिव पार्वती, समेत दर्जनों देवी देवताओं की आकर्षक झांकियो को शोभायात्रा में शामिल किया जो
लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी रही। काली अखाड़ा भी अपनी कला का प्रदर्शन अच्छी तरह से कर रहा था।बेंडबाजे अपनी भक्ति धुनों से लोगो का मन प्रफुल्लित कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि उघैती थानाध्यक्ष
राजेश कौशिक भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी संरक्षक ठाकुर प्रदीप कुमार सिंह ,अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता ,प्रबंधक महाराज सिंह ,उपाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज , सुरेंद्र भारद्वाज , रिंकू भारद्वाज,सतेंद्र सिंह ,लोकेश पाल ,अंकित दीक्षित
,कोषाध्यक्ष योगेश गिरी ,उपकोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ,बलराम पाठक,तेजेंद्र ठाकुर, अमन ठाकुर।
रिपोर्टर अकरम मलिक