उघैती । ठगी के मामले तमाम प्रयासों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एसयूपीजी के बीसी की गैर मौजूदगी में एक युवक नौ हजार रूपया अपने खाते में ट्रांसफर कराकर फरार हो गया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद युवक की तलाश कर ली है, एवं उसको खोजने का प्रयास कर रही है।
कस्बे में बदायूं बिजनौर स्टेट हाईवे पर लोमेश द्विवेदी का सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का बीसी पॉइंट है। लोमेश द्विवेदी के मुताबिक वह बुधवार को पूर्णागिरि गए हुए थे,दुकान पर एक किशोर एवं उनके भाई बैठे हुए थे। तभी

अचानक एक युवक आकर अपने क्यूआरकोड पर नौ हजार रुपया ट्रांसफर कराने के बाद फरार हो गया।
दुकान पर बैठे उनके भाई मुनेंद्र ने उनको सूचना दी, तो उन्होंने थाना पुलिस को एवं बैंक विभाग को फोन पर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद एसओ राजेश कौशिक ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच पड़ताल में ठगी की इस घटना को अंजाम देने के मामले में गांव सरैरा निवासी राहुल सिंह का नाम संज्ञान में आया। ठगी के मामले में नाम सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

रिपोर्टर अकरम मलिक