10 नवंबर को जिला कार्यकारणी का होगा चुनाव अधिवेशन में पत्रकार हित, सदस्यता, संगठन व क्लब के भवन पर हुई चर्चा
महराजगंज जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का 25वां अधिवेशन जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को हुआ।जिसकी शुरुआत जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव व महामंत्री सुधेश मोहन श्रीवास्तव तथा संरक्षक दीपक शरण श्रीवास्तव ,सुनील श्रीवास्तव, शैलेष पांडेय,जय प्रकाश सिंह,विनय नायक व अनिल वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अधिवेशन में पत्रकार हित, संगठन व प्रेस क्लब भवन, सदस्यता पर चर्चा व चुनाव की तिथि की घोषणा हुई। जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज हम लोग 25 वें अधिवेशन में इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए है जो हमारे संगठन की बड़ी शक्ति है। हमारा संगठन हमेशा पत्रकार हित के लिए कार्य किया है।यह संगठन अपने संघर्ष के लिए जाना जाता है। संगठन का कार्यकाल एक वर्ष का होगा।जो भी पदाधिकारी है वह जिले व तहसील की बैठक में तीन बार लगातार नहीं आते हैं।वह पदाधिकारी पद से हटा दिए जाएंगे। पत्रकारों का उत्पीड़न कभी वर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संविधान के अनुसार जिला कार्यकारणी का चुनाव 10नवंबर को होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेष पांडेय व सहायक चुनाव अधिकारी अनिल वर्मा व अंकुश श्रीवास्तव रहेंगे। संरक्षक सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार समाज को आइना दिखाने का काम करता है। पत्रकार अपनी गरिमा समझें। अपने कलम कि ताकत को समझें।यह संगठन हमेशा पत्रकार हित के लिए खड़ा रहता है।महामंत्री सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार हित के लिए यह संगठन हमेशा तैयार रहता है। संरक्षक शैलेष पांडेय ने कहा कि पत्रकार अपनी कलम की ताकत समझे और उसका सही दिशा में सदुपयोग करें। कार्यक्रम को संरक्षक विनय नायक ,दीपक शरण श्रीवास्तव,जय प्रकाश सिंह, अनिल वर्मा,विनोद गुप्ता, जिला मंत्री सुशील शुक्ल, रवि श्रीवास्तव, आफताब आलम खान, सुनील जोशी,अजय श्रीवास्तव ,अभियुक्त पांडेय, नवीन मिश्रा,विजय चौरसिया,अलोक जोशी,राजकेश्वर पांडेय,अमृत जायसवाल, प्रदीप कुमार,बंधु मद्धेशिया ने भी संबोधित किया। संचालन जिला कार्यकारणी सदस्य शमशुल होदा खान ने किया। इस अवसर पर सुधांशु तिवारी, उमाकांत विश्वकर्मा, विकास रौनियार, चंदन मद्धेशिया आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट