सहसवान शासन के निर्देशों को ताक पर रखकर क्षेत्र में जमकर चल रहा मीट का कारोबार वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मीट की दुकाने पूर्ण रुप से बंद रहेंगी लेकिन सहसवान क्षेत्र में मीट विक्रेता अपने अपने घरों पर मीट को थैलियों में पैक करके जमकर बेच रहे हैं जबकि मीट पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है क्षेत्र में बिना लाइसेंस के काफी दुकानें भी संचालित है मीट का अवैध कारोबार जैसे कि पठान टोला, नसरुल्लागंज, काजी मोहल्ला, ईदगाह, यदि जगह पर जमकर पनप रहा है कोरोना संक्रमण में भी गली कूचे में थैली में पैक हो कर मीट जगह-जगह बेचा जा रहा है इसके साथ साथ सबसे अधिक मात्रा में मीट का अवैध कारोबार गांवों में भी जमकर पनप रहा है जैसे कि चमनपुरा, बाजपुर, नदाल, भवानीपुर , यदि गांवों में भी गोकशी जमकर हो रही है लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है क्या इसी तरह क्षेत्र में अवैध तरीके से मीट को बेचा जाएगा या फिर ऐसे मीट कारोबारियों पर कोई कार्रवाई भी की जाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा!