पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित प्रथम अन्तर जनपदीय कबड्डी कलस्टर (महिला/पुरूष) कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग, एवं खो-खो प्रतियोगिता वर्ष 2024 का प्रथम दिन का परिणाम

आज दिनांक 17.10.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ के ग्राउण्ड में प्रथम अन्तर जनपदीय कबड्डी कलस्टर (महिला/पुरूष) कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग, एवं खो-खो प्रतियोगिता वर्ष 2024 का आयोजन किया गया । जिसमें बरेली जोन के सभी 09

जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के कर कमलों द्वारा किया गया। इस

अवसर पर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री कृष्णकान्त सरोज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्री शक्ति सिंह क्षेत्राधिकारी उझानी

व श्री संजीव कुमार क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बदायूं एवं अन्य जनपदों से आये हुये सभी टीम मैनेजर मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन सुमेर सिंह प्रतिसार निरीक्षक

रिजर्व पुलिस लाइन्स बदायूँ के द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में निर्णायक गणों के रूप में अमित रिछारिया जिला क्रीड़ा अधिकारी, दीपेश कुमार बेसिक शिक्षा पीटीआई, रामदास यादव एन0आई0एस0 एवं

रामअवतार बेसिक शिक्षा पीटीआई उपस्थित रहे । प्रथम दिन प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार रहेः-
1- कबड्डी प्रतियोगिता(पुरूष) का प्रथम मैच जनपद रामपुर एवं जनपद पीलीभीत के मध्य खेला गया जिसमें

जनपद पीलीभीत नें 32-06 से यह मुकाबला जीता ।
2- कबड्डी प्रतियोगिता(पुरूष) का द्वितीय मैच जनपद बिजनौर एवं जनपद बरेली के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बिजनौर नें 24-18 से यह मुकाबला जीता ।


3- कबड्डी प्रतियोगिता का तीसरा(पुरूष) मैच जनपद सम्भल एवं जनपद शहाजहॉपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद शाहजहॉपुर नें 23-09 से यह मुकाबला जीता ।
4- कबड्डी प्रतियोगिता(महिला) का प्रथम मैच जनपद शाहजहॉपुर एवं जनपद बरेली के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बरेली नें 25-07 से यह मुकाबला जीता ।


5- कबड्डी प्रतियोगिता(महिला) का द्वितीय मैच जनपद पीलीभीत एवं जनपद बिजनौर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बिजनौर नें 15-12 से यह मुकाबला जीता ।
6- कबड्डी प्रतियोगिता(महिला) का तृतीय मैच जनपद बदायूँ एवं जनपद अमरोहा के मध्य खेला गया जिसमें

जनपद अमरोहा नें 22-16 से यह मुकाबला जीता ।
7- कबड्डी प्रतियोगिता(महिला) का चतुर्थ मैच जनपद सम्भल एवं जनपद रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद रामपुर नें 04-02 से यह मुकाबला जीता ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह