संभल। यूपी के जनपद सम्भल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एम वी एक्ट के अंतर्गत कर्यवाही की गई जिसमे चन्दौसी कोतवाली
क्षेत्र में 1 बुलेट मोटरसाइकिल मॉडिफाई साइलेंसर लगी हुई सीज़ की गई ,सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र में 1 कार सीज़ की गई जो चन्दौसी चौराहा सम्भल से सवारी भर रही थी, चन्दौसी मुरादाबाद रोड पर अधिक गति से
वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के स्पीड रडार से चालान की कार्यवाही की गई दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, दो पहिया वाहनों को बिना हेलमेट चलाने वाले
वाहन चालकों ,चार पहिया वाहनों के सीट बेल्ट ,सड़क किनारे खड़े वाहनों के नो पार्किंग के चालान एम वी एक्ट की धाराओं में किये गए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया
गया। 218 वाहनों के चालान एम वी एक्ट के अंतर्गत किये गए।सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट